Sri Lanka captain Lasith Malinga won't mind walking into the sunset if his team qualifies for the knockout stage at this year's T20 World Cup in Australia.The only bowler with 100 scalps in T20 Internationals, Malinga had said in March that could retire after the Twenty20 World Cup scheduled in October-November but later expressed his desire to play for another two years.
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है, 5 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है, सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा, दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंचकर तैयारियों में जुट गई हैं. रविवार को मैच शुरु होने से पूर्व संध्या पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अपने संन्यास को लेकर कहा है कि यदि टी20 विश्व कप में श्रीलंका नॉकआउट राउंड तक पहुंचती है तो उन्हें संन्यास लेने में कोई गुरेज नहीं होगा।
#INDvsSL #1stT20I #LasithMalinga